बेटी अर्णवी ने 12वीं में 94 प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया माता- पिता,गुरुजनों का मान
शिवगढ़,रायबरेली। केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ में तैनात शिक्षक सुशील कुमार शुक्ला की बेटी अर्णवी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित एआईएसएससीई 2023 इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक अर्जित कर माता- पिता परिवार एवं अपने क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है। अर्णवी नीट में सफल होकर डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।
ज्ञात हो कि केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ में तैनात शिक्षक सुशील कुमार शुक्ला की बेटी अर्णवी ने केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर लखनऊ में पढ़कर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित एआईएसएससीई 2023 इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक अर्जित किया है।
बेटी के सम्मानजनक उत्तीर्ण होने पर केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों के अभिभावकों ने शिक्षक सुशील कुमार शुक्ला को शुभकामनाएं दी है। अर्णवी ने अन्य छात्राओं को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता मन में यदि कुछ हासिल करने की दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो मंजिल आसान हो जाती।
अर्णवी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुजनों को देते हुए कहा कि उनके माता-पिता ने हमेशा अच्छे संस्कार देने के साथ ही मन लगाकर पढ़ाई करने के प्रति प्रेरित किया जिसके परिणाम स्वरूप शुरू से ही हर कक्षा में उन्हें अच्छे अंक प्राप्त हुए।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










