एक दिवसीय रोजगार मेला 20 मई को
रायबरेली 16 मई, 2023 : जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 20 मई 2023 को किया जा रहा है। रोजगार मेला में ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लि0, पीपल ट्री ऑनलाइन, स्फाकिया एग्रोटेक प्रा.लि. द्वारा ब्लॉक ऑफिसर, वूमेन ऑफिसर एण्ड वूमेन फील्ड ऑफिसर, पिकर पैकर, ऑपरेटर, ए.टी.एम. कस्टोडियन, एग्जीक्यूटिव, सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर,सेल्स रिर्पेसेन्टेटिव पद हेतु चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी।
आयु 18 से 35 वर्ष, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटर, स्नातक अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते है। उपरोक्त कंपनियां लगभग 365 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है।
मेला में प्रतिभाग करने हेतु विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in (रोजगार मेला आई0डी0 7579) के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थी लॉगिन करके नियोजकों व कंपनियों में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।