Summer Vacation : गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को सिखाये नयी स्किल , तभी बनेगी छुट्टियां ख़ास

श्री लाइफस्टाइल : जैसे ही गर्मी की छुट्टियां शुरु होती है तो बच्चे बहुत ही खुश हो जाते हैं और उन्हें सुबह जल्दी उठकर स्कूल नहीं जाना होता है ऐसे में अपने बच्चों को बनाएं कुछ अलग जिससे उनका मन भी खुश रहे और वह अपने आप को फ्रूट फुल भी समझें ।गर्मी की छुट्टी के लिए जैसे ही मई का महीना लगता है बच्चे बहुत ही खुश होकर अपनी छुट्टी की तारीख गिनने लगते हैं कि अब 15 तारीख आएगी और हमारे विद्यालय बंद हो जाएंगे और हम कहीं घूमने जाएंगे तो इस गर्मी में बच्चों को कुछ ऐसी चीजें सिखाए जिसमें बच्चों का मन भी लगा रहे और वह उसी से कुछ सीख भी सके जैसे कुछ बच्चों को ग्राफिक्स करने का बहुत शौक होता है ऐसे मैं आप ड्राइंग बनाना सिखाएं जिससे कि बच्चे खुश भी रहे और व्यस्त भी रहे और ड्राइंग भी अच्छे से सीख जाए बच्चों को जिसमें रूचि हो चाहिए वही करने दे.

अगर बच्चों को छुट्टियों में खास के साथ-साथ अगर आप फ्रूट फुल बनाना चाहती हैं तो उन्हें उनके मनपसंद की सारी चीजें करने दे अगर डांस गीत पेंटिंग करने में रुचि है तो बच्चों को वही करने दे और बच्चों को और बेहतर बनाने के लिए उन्हें आप क्लास भेजे जहां पर बच्चे सभी चीजों को और बेहतर तरीके से सीखे और छुट्टियों में खेलने घूमने की बजाए जब आपके बच्चे अपने पसंद की करेंगे तो अपने आप को बहुत ही फ्रूट फुल समझेंगे ।

अन्य पढ़े : मच्छरों के प्रभाव से रखें अपने आप को सुरक्षित

बच्चों को भेजें समर कैंप

अगर आपको लगे कि हमारे बच्चे घूमना फिरना चाहते हैं तो उन्हें आप समर कैंप भेज दें जहां पर जाकर बच्चे कुछ नई चीजें सीखेंगे और समर कैंप में जाने के बाद वह अपने आप को बहुत ही तरोताजा महसूस करेंगे और इसके बाद बच्चे एक दूसरे से मिलेंगे तो और भी कुछ नया सीखेंगे और उसके बाद बिन मां-बाप और परिवार के बिना रहना भी सीखेंगे समर कैंप में बच्चों को तरह-तरह की नई चीजें भी सिखाई जाती है ।

बच्चों को सिखाएं घर का काम

आप अपने बच्चों को घर के काम सिखाए जिससे कि बच्चे खुश भी रहेंगे और घर के काम भी अच्छे से सीखेंगे और इसी दौरान बच्चों को घर के काम में साफ-सफाई किचन के साथ-साथ घर में छोटे-छोटे पेड़ पौधे लगाना सीखेंगे और घर की बेसिक चीजों पर ध्यान देंगे जैसे फल सब्जी काटने के साथ-साथ जूस बनाना और भी छोटी-छोटी बातो पर ध्यान दे सकते हैं जैसे बनाना शेक मैंगो शेक पपाया नूडल्स सैंडविच आदि।

बच्चों को ज्वाइन कराये  ऑनलाइन कोर्स

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि आजकल इंटरनेट का दौर चल रहा है और बच्चों को भी मोबाइल लैपटॉप चलाना बहुत ही पसंद है जिससे कि आप उन्हें इंग्लिश लैंग्वेज के कोर्स भी करा सकते हैं जैसे कोविड के समय बहुत से ऑन लाइन कोर्स है जिससे कि आप अपने बच्चों चॉइस के अनुसार बच्चों को कोर्स करने के लिए उत्साहित कर सकती हैं इसके अलावा बच्चों को मॉर्निंग वॉक योगा एक्सरसाइज के कोर्स के लिए उकसा सकती है आप अपने बच्चों को कौन सा कोर्स करा रहे हैं या कौन सी एक्टिविटी सिखा रहे हैं या फिर आप उन्हें क्या सिखाना चाहते हैं यह हमें कमेंट करके बताइए अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया है तो लाइक करें और हम से जुड़े रहे अगले लेख को पढ़ने के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *