तीसरे इंजन की ध्वस्त रफ्तार से ऊब चुकी है जनता – डा0 मनोज पाण्डेय

  •  सपा प्रत्याशी पारसनाथ के समर्थन में व्यापारियों का संगम।

रायबरेली। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी पारसनाथ के समर्थन में शहर के स्थानीय होटल में समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष एवं प्रान्तीय व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी के नेतृत्व में सम्पन्न हुए व्यपारियों के संगम ने जबरदस्त जोश पैदा किया है।

व्यापारियों के समर्थन से गदगद सपा के ऊँचाहार विधायक पूर्व कैबिनेट मन्त्री डा0 मनोज पाण्डेय* ने कहा कि उ0प्र0 के मुख्यमन्त्री ने अपने बयान में स्थानीय निकाय के चुनाव को तीसरे इंजन की सरकार बनाने की बात कहते वक्त शायद उन्हें यह याद नहीं रहा कि रायबरेली में पहले से ही भाजपा की तीसरे इंजन की सरकार थी, जिसकी ध्वस्त रफ्तार से जनता ऊब चुकी है। शहर की बजबजाती नालियाँ, बन्द पड़े सड़क पर उफना रहे सीवर, बन्द स्ट्रीट लाइटें रोड की गन्दगी, जलापूर्ति की समस्या भाजपा के तीसरे इंजन की सरकार की देन है। स्वच्छ व समृद्ध नगर पालिक बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पारसनाथ को विजयी बनाना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव* एवं संचालन अरशद खान ने किया। इस अवसर पर प्रत्याशी पारसनाथ, डा0 अमिताभ पाण्डेय, रवीन्द्र पाण्डेय, राफे राना, ओपी यादव, डा0 गुरजीत सिंह तनेजा, आर.बी. वैश्य, अनिल गुप्ता, हरविन्दर सिंह गांधी, सतपाल सिंह मोंगा, राजू सलूजा, उजैर अली, कृष्णाकान्त त्रिपाठी, राजेश मिश्रा, पवन अग्रहरि, मो0 मुशीर, मो0 शाकिब कुरैशी, मो0 नदीम, मो0 आतिश, शानू मियां* सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *