66 बटालियन ने एनसीसी के 5 एएनओ को रैंक देकर कराया जिम्मेदारी का एहसास
रायबरेली। गुरुवार को 66 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विक्रमादित्य सिंह पाल द्वारा एनसीसी ए.एन.ओ यादवेंद्र बाजपेई व संजय प्रताप को चीफ़ ऑफिसर, पुनीत तिवारी, डॉ. विष्णु चन्द्र श्रीवास्तव को कैप्टन, तो वहीं धीरेन्द्र प्रताप सिंह को फर्स्ट आफीसर की रैंक प्रदान की गई।
इस अवसर पर कमांडिंग ऑफीसर ने संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी सेना की तृतीय पंक्ति है और एनओ एनसीसी को आगे बना बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि सभी को रैंक इसलिए दी जाती है ताकि उन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास होता रहे। उन्होंने सभी एएनओ को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यापीठ में तैनात धीरेंद्र प्रताप सिंह को फर्स्ट ऑफिसर की रैंक मिलने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता, प्रबंधक कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह, विद्यालय के संरक्षक राजा राकेश प्रताप सिंह ने शुभकामनाएं दी हैं। दयानंद पी.जी. कालेज के प्राचार्य डॉ सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के एएनओ डॉ.विष्णु चन्द्र श्रीवास्तव को कैप्टन की रैंक मिलने पर बधाई दी और कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि एएनओ अपने अधिकारों और कर्तव्य निष्ठा के साथ पीजी कालेज की एनसीसी को उच्च शिखर तक ले जायेंगे। इस अवसर पर डॉ.राजेश, संतोष मौर्या, सूबेदार मेजर एससी सोरेन, सूबेदार धीरज सिंह, बीएचएम कुलबीर सिंह, गोपी जी अमित प्रिया सुशांत आदि लोग उपस्थित रहे।