आगामी त्यौहार ईद के मद्देनजर रखते हुए पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

रिपोर्ट -मुन्ना सिंह / सुनील

बाराबंकी : आगामी त्यौहार एवं नगर पंचायत इलेक्शन के मद्देनजर रखते हुए टिकैतनगर कोतवाली पर एसडीएम विश्वमित्र सिंह सिरौलीगौसपुर कोतवाल सुरेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में एक शांति समिति क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को बुलाकर बैठक संपन्न कराई गई मीटिंग में सभी हिंदू मुस्लिम एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए जिसमें बताया गया कि शांति पूर्ण ढंग से त्योहार मनाए ईद का त्योहार मनाने की अपील किया गया.

बैठक के दौरान कोतवाल ने बताया कि होली त्यौहार रंग और भाईचारे का त्योहार है इसे सभी लोग मिलकर सौहन्द्र पूर्व बनाए उन्होंने कहा कि ईद के त्यौहार मैं अगर कोई हुड़दंग करके माहौल खराब करने पर अफवाह फैलाने पर असामाजिक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी और कोतवाल सुरेश कुमार पांडे ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद का त्यौहार मनाए और नए से शुरुआत कुछ नहीं होगा और आसपास के गांव एवं नगरों में एसडीएम विश्वमित्र सिंह ने सफाई के लिए अतिरिक्त टीम बनाई है ताकि त्यौहार से पहले सफाई व्यवस्था पूर्ण की जा सके मौके पर मौजूद रहे एसडीओ राजेश झा अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कृष्णबली सिंह राजेश पटेल चेयरमैन पद प्रत्याशी मुन्ना राइन देवा अंसारी बृजेश रावत कल्लू अंसारी गौलापार बाबा एजाज बाबा हसनैन रजा हाफिज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *