रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : तहसील हैदरगढ़ के तमाम फोटोग्राफरों ने पहुंचकर लखनऊ से आए निकॉन कैमरा के टेक्निकल धर्मेंद्र गोस्वामी के द्वारा कैमरे की बारीकियां जानकारी बताई तहसील के समस्त फोटोग्राफर को बाराबंकी फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया जिसमें उपस्थित बाराबंकी फोटोग्राफर के अध्यक्ष अखिल जयसवाल महामंत्री चमन भारती विमलेश बाजपेई कोषाध्यक्ष रिंकू सोनी मीडिया प्रभारी राजन सोनी प्रभारी जैदपुर और तहसील प्रभारी दीपचंद साहू तथा राजू फोटो स्टूडियो असंद्रा बाजार श्याम फोटोग्राफर शिवम फोटोग्राफर अमन शेखर संदीप साज स्टूडियो बसंत कुमार हैदरगढ़ एवं तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के तमाम सम्मानित फोटोग्राफर भाइयों ने पहुंचकर कैमरे की तकनीकी जानकारियां प्राप्त की।