पी सी एस परीक्षा पास कर खंड विकास अधिकारी बन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : आपको बताते चलें कि गाँव की माटी से निकलकर ग्रह मंत्रालय में सेवा करने वाले किसान के बेटे ने प्रथम प्रयास में ही पीसीएस परीक्षा पास कर खण्ड विकास अधिकारी बने क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर निवासी अनुपम वर्मा ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत मुबारकपुर के किसान सुरेंद्र वर्मा के होनहार बेटे अनुपम वर्मा ने अपनी शिक्षा मित्र माता से ककहरा पढ़कर आज क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हाईस्कूल एव इंटरमीडिएट की परीक्षा क्षेत्र के प्रतिष्ठित स्कूल बाबा गुरुकुल एकेडमी से उत्तीर्ण कर स्नातक की पढ़ाई लखनऊ की यूनिवर्सिटी से किया। इसके बाद पहली सेवा गृह मंत्रालय में असम में पोस्टिंग हुई। उसके बाद पीसीएस परीक्षा में शामिल हुए तो खण्ड विकास अधिकारी के पद पर चयन हुआ है हालांकि आई ए एस की परीक्षा में रिटेन एवं इंटरव्यू हो चुका है रिजल्ट आना बाकी है।
खण्ड विकास अधिकारी के पद पर चयन को लेकर परिजनो में काफी खुशी का महौल है। अनुपम वर्मा बताते है कि आज जो कुछ हम है अपने माता-पिता और चाचा राजकुमार वर्मा आरक्षी का बहुत बड़ा योगदान है।उन्ही के आशिर्वाद से यहां तक पहुंच सके हैं उन्होंने बताया कि मेरा सपना आईएस बनने का है और सपने को पूरा करने के लिए तैयारी लगातार जारी रहेगी। उन्होने अपनी सफलता के लिए माता-पिता और परिजनों को प्रेरणास्रोत बताया।
गांव के प्रधान विनोद कुमार, हेमंत वर्मा, हुकुम सिंह, राजेश कुमार,सुकेश कुमार,दीपक आदि ने मेधावी अनुपम वर्मा को बधाई दी है।