सोलर पम्प से खेती-बाड़ी एवं मुर्गी पालन हुआ आसान
- रिजवान 40 दिनों में कमा रहे 70 से 80 हजार रुपए मुनाफा
शिवगढ़,रायबरेली। प्रधानमंत्री कुसुम योजना अन्तर्गत मोहम्मद रिजवान के कृषि फार्म में लगाए गए सोलर पम्प ने खेती और मुर्गी पालन को आसान कर दिया है। आज मोहम्मद रिजवान कम लागत, कम मेहनत में खेती और मुर्गी पालन से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। गौरतलब हो कि ग्राम बडवल, विकास खण्ड – त्रिवेदीगंज, जनपद बाराबंकी के रहने वाले मोहम्मद रिजवान वर्ष 2016 से शिवगढ़ क्षेत्र के गढ़ी मजरे देहली में अपनी निजी जमीन पर पोल्ट्री फार्म खोलकर मुर्गी पालन एवं खेती-बाड़ी कर रहे हैं।
मोहम्मद रिजवान बताते हैं कि पहले 2 एकड़ खेत की सिंचाई करने के लिए करीब 1600 रुपए डीजल खर्च आ जाता था और पोल्ट्री फार्म में 3 से 4 हजार रुपए विद्युत बिल आता था। सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत जब से उनके कृषि फार्म में सोलर पम्प लगा है खेती-बाड़ी के साथ ही पोल्ट्री फार्म में मुर्गी पालन आसान हो गया है।
डेढ़ लाख की लागत से लगे 2 एचपी के सोलर पम्प के लिए उन्हें सिर्फ 57810 खर्च करने पड़े शेष खर्च सरकार ने वाहन किया। उन्होंने बताया कि सोलर पम्प लगने के बाद स्विच ऑन करते ही खेतों की सिंचाई शुरू हो जाती हैं बगैर मेहनत के आसानी से सिंचाई हो जाती है। इससे मेहनत के साथ ही पम्पिंग सेट और डीजल पर आने वाले खर्च की बचत हो गई हैं।
उन्होंने बताया कि गर्मियों के दिनों में मुर्गियों और चूजों के हिसाब से तापमान बनाए रखने के लिए दिन में स्प्रिंनकर चलाना पड़ता है और सिंटेक्स टंकियों में कई बार पानी बदलना पड़ता है ताकि स्वचालित ड्रिकर में गर्म पानी ना जाए। गर्मी में विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर जिसके लिए किराए का जनरेटर चलवाना पड़ता था जिसमें काफी खर्च आ जाता था जिससे बचत कम हो जाती थी।
सोलर पम्प लगने से जहां खेत की मिट्टी उपजाऊ हो गई है। वहीं बगैर किसी खर्च के स्विच ऑन करते ही गर्मी में स्प्रिनकर शुरू हो जाता है, टंकियों में हमेशा शीतल ताजा पानी बना रहता है। डीजल, विद्युत बिल, श्रम खर्च बचने से 40 दिनों में आसानी से 70 से 80 हजार रुपए मुनाफा हो जाता है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी