बाइक गिरने से महिला की मौत, दुधमुवी बच्ची घायल ! रेफर

शिवगढ़,रायबरेली। भाई के साथ मोटरसाइकिल से मायके जा रही महिला की थाना क्षेत्र अन्तर्गत रास्ते में पड़रिया के पास गिरकर मौत हो गई साथ में रही डेढ़ वर्षीय बेटी भी गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसे सीएचसी शिवगढ़ से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सोमवार की सुबह रामरती पत्नी मातादीन 35 वर्ष निवासी कसना अपने भाई हरिशंकर के साथ मायके बेलवा जा रही थी तभी पड़रिया के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई जिसके चलते मोटरसाइकिल पर सवार रामरती पत्नी मातादीन 35, हरिशंकर 20 व महिला के साथ उसकी दूधमुही बेटी सुधा डेढ़ वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गई।

मौके पर पहुंची डायल 112 ने तीनों घायलो को आनन-फानन में बिना एंबुलेंस के इंतजार किए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया जहां डॉक्टरो ने रामरती को मृत घोषित कर दिया वहीं डेढ़ वर्षीय सुधा की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी अरुणेश गुप्ता ने बताया कि मोटरसाइकिल के गिरने के कारण महिला की मौत हुई है। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *