स्वच्छ विद्यालय एवं ऑपरेशन कायाकल्प के लिए रायपुर नेरुवा प्रधान सम्मानित
शिवगढ़,रायबरेली। स्वच्छ विद्यालय एवं ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शिवगढ़ क्षेत्र के रायपुर नेरुवा प्रधान रतीपाल रावत को मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। प्रधान रतीपाल रावत को समूचे महराजगंज क्षेत्र में स्वच्छ विद्यालय एवं ऑपरेशन कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया है।
हमेशा विद्यालय एवं ग्राम पंचायत के विकास के प्रति समर्पित रहने वाले रतीपाल रावत एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। ज्ञात हो कि अभी हाल ही में प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा में आयोजित ग्राम चौपाल में आये डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रधान रतीपाल रावत की सराहना करते हुए इन्हे सम्मानित किया था।
ग्राम पंचायत रायपुर नेरुवा का प्राथमिक विद्यालय किसी कॉन्वेंट विद्यालय से कम नहीं है जहां अनुशासन एवं उत्तम शिक्षा व्यवस्था के साथ ही विद्यालय में बच्चों के खेलने बैठने के लिए हरियाली युक्त पार्क, झूले, पोषण वाटिका, विद्यालय की चमचमाती फर्स और साफ-सुथरी दीवारें, साफ सुथरा शौचालय और हैंडवॉस, दीवारों पर बने चित्र एवं लिखे स्लोगन, सुव्यवस्थित तरीके से क्यारियों में लगे फूलों के पौधे को देखकर कोई भी हो प्रधान की तारीफ किए बगैर नहीं रह पाता।
एक छोटी सी ग्राम पंचायत के प्रधान रतीपाल रावत ने सीमित संसाधनों में ग्राम पंचायत में विकास की गंगा बहाकर वह कर दिखाया है जिसकी लोग कल्पना नहीं कर सकते। इसके साथ ही उत्तम शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रधानाध्यापकों में शिवगढ़ क्षेत्र उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिगवां के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार पांडेय को सम्मानित किया गया है।
ओवर ऑल रैकिंग में क्षेत्र केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह, प्राथमिक विद्यालय रायपुर की प्रधानाध्यापिका हिमांशी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।