कर्तव्य के प्रति वफादार रहने वाले पुलिस जवान सम्मानित
शिवगढ़,रायबरेली। अपने कर्तव्य के प्रति वफादार रहकर हमेशा अपना फर्ज निभाने वाले पुलिस जवानों को श्री कबीरादान बाबा कल्याण समिति द्वारा सम्मानित किया गया। गौरतलब हो कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती में हर साल होली के तीसरे दिन धूमधाम से ऐतिहासिक होलिकोत्सव मनाया जाता है।
इस बार होलिकोत्सव को सकुशल शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता हलका इंचार्ज उपनिरीक्षक अरशद नदीम, पंचम लाल, कॉन्स्टेबल सुधीर कुमार, ट्रैफिक पुलिस श्रीप्रकाश, मोहम्मद इरशाद, हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह सहित पुलिस जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिनके योगदान को दृष्टिगत रखते हुए श्री कबीरादान बाबा कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष सुचेंद्र शर्मा उर्फ टिल्लू शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरशद नदीम, कॉन्स्टेबल सुधीर कुमार, श्रीप्रकाश, मोहम्मद इरशाद को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष कमल किशोर रावत ने बताया कि जल्द ही सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें थानाध्यक्ष सहित पुलिस जवानों को सम्मानित किया जाएगा। कमल किशोर रावत ने कहाकि कि ग्राम पंचायत बैंती के ऐतिहासिक होलिकोत्सव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिस प्रकार से देर रात रात 12 बजे तक बैंती कस्बे के हर गली मोहल्ले एवं चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही वह वाकई काबिले तारीफ है।
जिसके लिए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, महराजगंज क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहार, थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता व पुलिस जवान एवं अन्य थानों से आए पुलिसकर्मी बधाई के पात्र हैं। टीनू चंदा ने कहा कि जहां हम सभी अपने घर परिवार समाज के साथ मिलकर होली,दीपावली, रक्षाबंधन एवं अन्य सभी त्यौहार मनाते हैं वहीं भारत माता के वीर सपूत सैनिक और पुलिसकर्मी त्योहार की उमंग छोड़कर राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति हमेशा सजग रहते हैं।
इस मौके पर दिनेश मिश्रा, जयशंकर मिश्रा, जय विजय शंकर शर्मा, अजय यादव, संतलाल, शिवराज, अंगद राही, आलोक बाजपाई, हरि गोविंद मौर्य, ललित बाजपेई, रामअवध यादव, जगजीवन मौर्य, रजत, संगमलाल आदि लोग उपस्थित रहे।