जिलाअधिकारी की अध्यक्षता में हुआ किसान दिवस का हुआ आयोजन 

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबंकी : गांधी सभागार डीआरडीए कार्यालय में किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी बाराबंकी अविनाश कुमार सिंह ने की बैठक में मुख्य समस्या आलू भंडारण की रही बैठक में भा०कि०म०यू, दशहरी गुड के जिलाध्यक्ष निहाल अहमद सिद्दीकी ने कहा कि हर किसान का आलू भंडारण कराया जाए।

स्टोर मालिक तो टोकन के नाम पर परेशान कर रहे हैं और उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए कई संगठनों के लोग उन्हें अपनी समस्याएं रखी जिस पर जिलाधिकारी ने कहा सभी किसानों का आलू भंडारण कराया जाएगा और टोकन दिया जाएगा अगर कोई स्टोर मालिक किसानों को परेशान कर रहे है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई , की जाएगी और सभी अधिकारियों के निर्देश दिए हैं कि बैठक में जो भी समस्याएं आए उन्हें तत्काल निस्तारण कराया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह डीडी श्रवण कुमार जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार जिला उद्यान अधिकारी महेश श्रीवास्तव और सभी सभी विभाग के अधिकारी व प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव प्रदेश प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल बृजेश यादव प्रदेश अध्यक्ष लालजी यादव जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी जिलाध्यक्ष केके गुड्डू यादव प्रदेश सचिव व जिलाध्यक्ष निहाल अहमद, राम नारायण यादव, नगर अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा रसूल गुल्ले, संजय यादव सुशील यादव सुनील यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *