महिंद्रा शोरूम पर होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, हुआ भव्य स्वागत
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह / सुनील
बाराबकी : नगर पंचायत हैदरगढ से चेयरमैन पद हेतु प्रबल दावेदार सपा नेता पप्पू सिद्दिकी द्वारा लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे रोड पर भटखेरा वार्ड स्थित महिन्द्रा एजेन्सी कार्यालय पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में नगर पंचायत के लोगों के अलावा क्षेत्र के विभिन्न गांव से सैकडो सपा कार्यकर्ताओ ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुचे सपा के पूर्व कैबिनेट मन्त्री अरविंद सिंह का सपा नेता पप्पू सिद्दिकी व उनके सैकडो समर्थको द्वारा फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया।
पूर्व कैबिनेट मन्त्री ने सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओ को होली की शुभकामनाएं दी और कहा की होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित करने से लोगो मे आपसी प्रेम व भाईचारा बढता है । उन्होने आगे कहा की नगर निकाय चुनाव व आगामी 20 24 लोकसभा चुनाव निकट है इसलिये सभी कार्यकर्ता अभी से तैयारी मे जुट जाये । कार्यक्रम से पूर्व सर्वप्रथम गोप ने ए आटोमोवर्स महिंद्रा शोरूम का उद्घाटन भी किया।
इस दौरान पूर्व विधायक राम मगन रावत ने कहा की प्रदेश का सर्वागीण विकास सपा सरकार मे ही सम्भव है और भाजपा की तरह झूठे लुभावने वादे नही करती है इसलिये जनता सपा की ओर उम्मीद भरी निगाहो से देख रही है और आगामी चुनाव मे सपा की जीत निश्चित है ।
इस मौके पर सपा नेता चौधरी अदनान ,सपा के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष दुख हरन यादव , विधानसभा अध्यक्ष परशुराम यादव, सब्बीर पहाडी, कुल्लुर सिंह , बृजेश मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह आनन्द, रामबक्स रावत (पुचकारी ) पूर्व डीडीसी गिरजा रावत, राम बहादुर रावत धीरज यादव, सिपाही लाल यादव, लालू यादव,प्रधान महेंद्र साह सिंह, महेश यादव, मोहम्मद जहीर , राकेश सिंह , प्रधान अलगू सिंह , प्रधान महेश वर्मा अन्नू सिंह, मौजी राम यादव , सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।











