कबीरादान बाबा का एक दिवसीय ऐतिहासिक मेला सम्पन्न
रायबरेली। गत वर्षो की भांति क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती स्थित प्राचीन कालीन कबिरादान बाबा के मंदिर में होली के आठव शीतलाष्टमी को बाबा का एक दिवसीय ऐतिहासिक मेला सम्पन्न हुआ। हवनपूजन के पश्चात सायंकाल बाबा का मेला प्रारम्भ हुआ। जिसमें पूण्य की लालसा से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेककर सुख समृद्धि एवं सम्पन्नता की मनोकामनाएं मांगी।
मेले में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे अपना दल एस एवं भाजपा गठबंधन पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मीकांत रावत ने मंदिर में माथा टेककर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं समानता की मनोकामनाएं मांगी। एवं मेले के आयोजन में आर्थिक सहयोग किया। मेले का आयोजन मेला कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष कमल किशोर रावत के नेतृत्व में श्री कबिरादान बाबा कल्याण समिति एवं ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से किया गया।
इस मौके पर मेला कमेटी के पदाधिकारी सुचेन्द्र शर्मा, अजय यादव, जयशंकर मिश्रा, दिनेश मिश्रा, शिवराज, संतपाल,अरविंद कुमार, राजाराम,रामविलास साथ ही प्रधान प्रतिनिधि जानकी शरण जायसवाल, बेचालाल, मायाराम रावत,टीनू चंद्रा रावत, संजय रावत, बच्चूलाल, रामधन, अयोध्या प्रसाद, शिवकुमार, दयाराम, बुधई आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










