ग्रामीणों ने विद्युत कर्मचारियों के साथ की अभद्रता, विद्युत कर्मचारियों ने ग्रामीणों के खिलाफ थाने में दिया लिखत शिकायती पत्र
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
- ग्रामीणों ने विद्युत कर्मचारियों के साथ की अभद्रता, विद्युत कर्मचारियों ने ग्रामीणों के खिलाफ थाने में दिया लिखत शिकायती पत्र
बाराबंकी : कोतवाली हैदरगढ़ के अंतर्गत शिवराजपुर गांव में विद्युत कर्मचारियों अधिकारियों के साथ गाली-गलौज अभद्र व्यवहार धक्का देने तथा विभागीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में अवर अभियंता लाइनमैन व संविदा कर्मचारी ने संयुक्त रूप से कोतवाली में तहरीर देकर दोषी ग्रामीण के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।
33 / 11 केवी विद्युत उपकेंद्र सुबेहा के अवर अभियंता सुजीत कुमार तिवारी ने बताया कि विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हैदरगढ़ कोतवाली के शिवराजपुर गांव में विद्युत कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें बड़े बकायेदारों के कनेक्शन को टीम के द्वारा जांच करके काटा जा रहा था इसी दौरान बड़े बकायेदारों में शामिल गांव निवासी लाल बहादुर पुत्र भुलान सिंह से भी विद्युत बिल जमा करने के लिए कहा गया परंतु पैसा जमा करने की बजाय कनेक्शन धारक के पुत्र अंशू द्वारा डिस्कनेक्शन टीम में शामिल लाइनमैन शिवप्रताप एवं संविदा लाइनमैन रंजीत कुमार के साथ गाली गलौज के साथ-साथ अभद्र व्यवहार करते हुए विभागीय कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की गई जिसके कारण गांव में आयोजित कैंप को स्थगित करना पड़ा।











