खेत गए नाबालिक किशोर की हत्या से जिले में मचा हड़कंप मामला
रिपोर्ट:- निशांत सिंह
रायबरेली : जनपद के डीह थाना क्षेत्र के परशदेपुर चौकी के निकट ग्राम सभा बरावां मजरे घोरहा में खेत गये नाबालिग युवक का मिला शव ।
डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोराहा गांव का है जहां शाम को खेत गए प्रेम विश्वकर्मा पुत्र हरिश्चंद्र शर्मा उम्र 16 वर्ष का शव आज सुबह गांव के बाहर खेत में मिलने से हड़कंप मच गया मृतक लड़के के चेहरे पर चोट के कई निशान थे जैसे ही लड़के की लाश मिलने की सूचना परिजनों को लगी परिजनों में कोहराम मच गया आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई मौके सीओ सलोन सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की बारीकी से जांच में जुट गए वहीं मृतक लड़के के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है !











