थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : जनपद में थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन, समाधान दिवस में अचानक पहुंचे डीएम व एसपी बाराबंकी, समाधान दिवस में मचा हड़कंप,आपको बता दें कि बाराबंकी के थाना सुबेहा में आयोजित थाना समाधान दिवस में अचानक पहुंचे जिला अधिकारी अविनाश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने समाधान दिवस में आए लोगों की सुनी समस्याएं।
थाना समाधान दिवस में आई सभी समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश , किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं,जिला अधिकारी ने कहा कि कहीं भी अगर राजस्व के मामले में विवाद हुआ तो बीट के सिपाही और हल्का लेखपाल पर होगी सख्त कार्रवाई।
समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ने कहा जहां भी विवाद की स्थिति उत्पन्न होती दिखे तो तत्काल राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सख्ती से समस्या का निस्तारण किया जाए ,थाना समाधान दिवस में कुल पांच प्रार्थना पत्र आये जिस पर एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष मामलों में टीमें गठित कर तत्काल निस्तारण के लिए रवाना कर दिया गया।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी जे एन अस्थाना, नायब तहसीलदार सीताराम, थाना प्रभारी संजीत कुमार सोनकर,एस एस आई मदनपाल, सुभाष यादव,राम कृपाल,राम सिंह, राजबहादुर सिंह, राजस्व निरीक्षक उमेश शाहू, लेखपाल संतोष कुमार, शनीकांत ,दीपचंद, मुकेश आदि संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।











