सड़क हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम ! गांव में छाया मातम
शिवगढ़,रायबरेली। सड़क हादसे में घायल नवयुवक का शव घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गौरतलब हो कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के श्री बरखण्डीनाथ गांव के रहने वाले 19 वर्षीय रामू त्यागी उर्फ शिवशंकर पुत्र शिवकुमार होली के दूसरे दिन अपनी भाभी को थाना क्षेत्र के गुमावा पुलिस चौकी अन्तर्गत गांव में छोड़ने गए थे। जहां से वापस लौट रहे थे तभी गुमावा के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थिति खन्ती में चली गई।
हादसे में शिवशंकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। किंतु जिला अस्पताल में हालत में सुधार ना होता देख डॉक्टरों ने शिवशंकर को राजधानी लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था, जहां शिवशंकर का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान तीसरे दिन शुक्रवार की रात साढ़े 11 बजे शिवशंकर ने दम तोड़ दिया जिसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
शनिवार को सायंकाल शिवशंकर का शव पीएम से वापस लौटने के बाद श्री बरखण्डीनाथ गांव पहुंचते ही समूचे गांव में कोहराम मच गया, परिजनों के करुण क्रंदन से समूचा गांव कराह उठा। रामू चार भाइयों में सबसे छोटा था। रामू की मौत से पिता शिवकुमार, मां रामप्यारी, बड़े भाई बबलू, रवि, टिंकू का रो – रोकर बुरा हाल है। मृतक के घर अपने बड़े भाई प्रेम कुमार रावत के साथ पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजकुमार पासी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढाढ़स बंधाया।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










