जोगीरा सारारारा गीत पर थिरके युवा
रिपोर्ट अंगद राही
- रानीखेड़ा प्रधान के नेतृत्व में मनाया गया होली का पावन पर्व
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानी खेड़ा में होली में प्रधान विकास यादव के नेतृत्व में होली मिलन का आयोजन किया गया। होली मिलन कार्यक्रम में शामिल टोलियों ने फागुन गीत गाते हुए एक दूसरे पर आमिर गुलाल उड़ाकर होली का त्यौहार मनाया, जोगीरा सारारा गीत पर लोग जमकर थिरके।
भाजपा जिला किसान मोर्चा के सदस्य अखिलेश सिंह पटेल ने सभी को अमीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार हमारी एकता का परिचायक है। जो हमें हिल मिलकर साथ रहने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से होली में सभी रंग आपस में घुल-मिल जाते हैं उसी प्रकार देश में विविध रंग रूप, वेशभूषा, भिन्न-भिन्न बोली होते हुए भी एकता दिखाई देती है। होली नफरत को बुलाकर प्रेम का संदेश देता है। इस मौके पर मोनू श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।