बैंती कस्बे में ऐतिहासिक होलिकोत्सव सम्पन्न
रिपोर्ट अंगद राही
- निकाली गई भगवान की पालकी एवं भव्य शोभायात्रा
- लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही रथो में सजी भगवान की सुन्दर झांकियां
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती कस्बे में होली के तीसरे दिन बड़े ही धूमधाम से ऐतिहासिक होलिकोत्सव मनाया गया। भगवान की पालकी,शोभायात्रा व भगवान की आकर्षक झांकियां निकाल कर घर-घर घूमाई गई। डीजे के साथ सैकड़ों की संख्या में चल रहे युवा भक्ति एवं होली गीतों पर जमकर थिरके।
दोपहर 2 से रात 12 बजे तक हर गली मोहल्ले में होलिकोत्सव की धूम मची रही। गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत बैंती में करीब 300 वर्षों से होली के तीसरे दिन बड़े ही धूमधाम से होलिकोत्सव मनाया जाता है।
हर साल की तरह होली के तीसरे दिन अरुण कुमार मिश्रा के दरवाजे भगवान की पालकी सजाकर पूर्व खण्ड विकास अधिकारी रामलोचन मिश्रा के दरवाजे स्थित शिव मन्दिर प्रांगण में मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना करने के बाद भगवान श्रीकृष्णा और राधा जी की पालकी निकालकर घर-घर घुमाई गई। भगवान के घर आने की प्रतीक्षा में श्रद्धालु रात 12 बजे तक पलके बिछाए बैठे रहे। हर घर में पूजा के समय बजते शंख,घण्टे,घडियाल एवं भक्तों द्वारा लगाए जा रहे जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
शोभायात्रा में वेदू,वेदिका, प्रविका, शिवहरी वैश्य, ऋषि गुप्ता,आर्यन उर्फ अटल सहित बच्चों को सजाकर रथों पर भगवान शिव,माता गौरी, विघ्न विनाशक गणेश, राधा-कृष्ण, गोपिका व फौजी की सुन्दर झांकी निकाली गई जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुन्दर झांकियों को हर कोई अपने कैमरे में कैद करता नजर आया। इसके साथ ही करीब एक दर्जन टोलियों एवं धवांरी मण्डलियों ने फागुन गीत गाते हुए घर-घर जाकर लोगों से होली मिलते हुए होली की शुभकामनाएं दी।
डीजे की धुन पर बजते भक्ति एवं होली गीत पर युवा जमकर थिरके। कार्यक्रम का सफल आयोजन हरिज्ञान जायसवाल, गौरव शुक्ला, शिवम मिश्रा, हर्षित राज राठौर, देवेश गुप्ता, अरुण मौर्या, अरुण मिश्रा, शिवांग, अरविंद, रामशंकर गुप्ता, अंकित बाजपेई, शुभम शुक्ला, शिवम गुप्ता, अंकुर गुप्ता, सचिन जयसवाल, प्रशांत मिश्रा, अतुल सिंह, आलोक बाजपाई, मनीष साहू, हरिगोविंद मौर्य,कमल किशोर रावत आदि लोगों के नेतृत्व में किया गया।
शोभायात्रा में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण डॉ.शरद मिश्रा, महेश मिश्रा, सर्वेश मिश्रा,पुत्तन तिवारी, गोपाल जायसवाल, मोहित गुप्ता, शुभम गुप्ता, मोहित साहू, ओम प्रकाश अवस्थी, शैलेंद्र तिवारी, आशीष त्रिवेदी ललित बाजपेई अंकित बाजपेई,नीरज बाजपेई, विकास शुक्ला, आशीष अवस्थी, धीरज बाजपेई,पुत्तन तिवारी,संजय रावत,बबलू,विजय यादव सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।