जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में डीआरडीए गांधी सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो, खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली से जुड़े समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्यों के अनुरूप वसूली सुनिश्चित कराएं। अधिकारियों के द्वारा वसूली में शिथिलता बरती गई तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली, भूमि पट्टा आवंटन, किसान दुर्घटना बीमा, स्वामित्व योजना, खतौनी पुनरीक्षण की भी विस्तृत समीक्षा की और सम्बन्धित अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये।
उन्होंने वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त की एवं शत प्रतिशत वसूली का निर्देश दिया, जिसमें स्टाम्प, बैनामा, आबकारी, विद्युत, खनन, मण्डी समिति , नीलामी, बैंक, बड़े बकायेदारो से वसूली त्वरित हो, ताकि शासन की मंशानुरूप कार्य किया जाये।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशेष रूचि लेकर वसूली करके अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि आबकारी, स्टाम्प द्वारा वसूली लक्ष्य से कम है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें।
वसूली लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण न करने पर विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश एवं प्रत्येक दशा में वसूली का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि सम्बन्धित वादों को अभियान चलाकर निस्तारण करें।
जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा सर्तकता समिति की बैठक करते हुए सम्बन्धितत अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय से गेहूू का उठान, वितरण एवं बीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें, ताकि आमजनमानस को कोई समस्या का सामना न करना पड़े। कोटेदारों की कोई समस्या को गम्भीरता से लेते हुए निस्तारण हेतु निर्देश दिया।
कम वसूली को देखते हुए उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी नायब तहसीलदार की बैठक कर वसूली को प्रतिशत बढ़ाये तथा कम वसूली करने वाले विभाग अपने अधीनस्थ के विरूद्ध कार्यवाही करें ताकि वसूली के लक्ष्य की प्राप्ति हो सके।
इस अवसर एडीएम न्यायिक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य राजस्व लेखाकार, तहसीलदारगण, जिला पूर्ति अधिकारी, खाद्य एवं विपणन अधिकारी एवं सम्बन्धित कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।