रायबरेली: गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित संगोष्ठी में की गई चर्चा
रायबरेली न्यूज : देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रति कुलपति, अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त प्रखर मनीषी चिंतक विचारक परम श्रद्धेय डा चिन्मय पंड्या केराजकीय इण्टर कालेज रायबरेली मैदान में दिनांक ११ एवं १२मार्च२०२३को आयोजित होने वाले गायत्री परिवार के विशिष्ट कार्यक्रम के संबंध में आज दिनांक ५/३/२०२३ को एक जनपदीय संगोष्ठी गायत्री शक्तिपीठ रायबरेली पर संपन्न हुई। जिसमें जनपद के सभी विकास खण्डों के प्रबुद्ध कार्य कर्ताओं ने भागीदारी सुनिश्चित किया।
विभिन्न दायित्वों के सफल निर्वहन एवं संसाधन एकत्रीकरण हेतु कार्य कर्ताओं ने उत्साह पूर्वक पूर्ण समर्पण के साथ संकल्प लिया। भोजन,आवास, सुरक्षा, यातायात, जनजागरण शोभायात्रा, स्वच्छता, विद्युत,जल, साउंड,दीपमहायज्ञ आदि की व्यवस्था युवाओं, महिलाओं एवं पुरुष परिजनों को निर्धारित की गईं। सभी ने सहर्ष अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने का संकल्प लिया और युद्ध स्तर पर कार्य संपन्न करने का आश्वासन दिया।
इस संगोष्ठी में रवींद्र तिवारी, दिनेश पांडे, शिवचन्द सिंह, मोहनसिंह, ओमप्रकाश ओझा, विमला सिंह, मीना सिंह, शशी तिवारी, रेनू टंडन, विनोद बाजपेई, अशोक तिवारी ,डॉ सुधा तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, प्रीति पटेल,सोमेश,शिवांग,रेखासिन्हा,मनोराम, मुख्य ट्रस्टी डॉ तहसीलदार सिंह एवं मीडिया प्रभारी डॉ भगवान दीन आदि उपस्थित रहे। सभा को वी बी सिंह, हरी कान्त शर्मा, रमेशचन्द्र श्रीवास्तव जी ने किया।











