धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन बीडीओ ने 8 पेज में उपलब्ध कराई सूचनाएं
रिपोर्ट अंगद राही
शिवगढ़,रायबरेली। सूचनाओं को लेकर शिवगढ़ ब्लॉक परिसर में धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं को धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार ने एडीओ आईएसबी को धरना स्थल पर भेजकर 8 पेज में सूचनाएं उपलब्ध कराई।
किन्तु भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो सूचनाएं उपलब्ध कराई गई हैं वह आधी सूचनाएं हैं जब तक पूरी सूचनाएं उपलब्ध नहीं हो जाती उनका अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
गौरतलब हो कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नारायणपुर ग्राम सभा अध्यक्ष देशराज द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर 11 बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी गई थी। 1 सप्ताह के अन्दर सूचनाएं न देने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की जान चेतावनी दी थी। 1 सप्ताह के अन्दर सूचनाएं न मिलने पर बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये।
धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन खण्ड विकास अधिकारी ने धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ताओं के पास एडीओ आईएसबी के माध्यम से 8 पेज में सूचनाएं भेजी किंतु पहले तो भाकियू कार्यकर्ताओं ने सूचनाएं लेने से मना कर दिया। बाद में पुनः सूचनाए लेकर पहुंचे एडीओ आईएफबी धनेंद्र कुमार के समझाने बुझाने के बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार वर्मा ने सूचनाएं ले ली। किन्तु उनका कहना था कि जो सूचनाएं मिली हैं अभी आधी सूचनाएं हैं जब तक पूरी सूचना नहीं मिल जाती उनका अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
वहीं खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा ज्ञापन में जो सूचनाएं मांगी गई थी उपलब्ध करा दी गई हैं। इस मौके पर एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह, देशराज, पूर्णमासी साहू, राम सुमिरन,सेवानंद वर्मा, राजेश यादव, रमेश कुमार, रामबरन रावत, कमलेश कुमार, राजू, रामनन्द, रामनरेश लोधी, राजाराम, दिलीप कुमार आदि लोग उपस्थित रहे है।