सूचनाएं न मिलने पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ता
रिपोर्ट अंगद राही
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी से मांगी गई सूचनायें न मिलने से नाराज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शिवगढ़ ब्लॉक परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
गौरतलब हो कि बीती 20 फरवरी 2023 को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नारायनपुर ग्राम अध्यक्ष देशराज ने शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी को 20 फरवरी 2023 को एक ज्ञापन देकर नारायनपुर ग्राम पंचायत में दिए गए प्रधानमंत्री आवासों एवं कराए गए विकास कार्यों की टीम बनाकर जांच कराने के साथ ही 11 बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी थी।
प्रार्थना पत्र में जनवरी 2023 से फरवरी 2023 के बीच आवंटित किए गए प्रधानमंत्री आवासों की जांच कराने की मांग की थी। 1 सप्ताह के अन्दर सूचनाएं उपलब्ध न कराने पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।
नियत समय में सूचनाएं न मिलने पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वरिष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश कुमार वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन का यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक नरायनपुर ग्राम पंचायत अध्यक्ष द्वारा मांगी गई सभी सूचनाएं उपलब्ध नहीं करा दी जाती।
भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अपात्रों को पीएम आवासों का आवंटन किया गया है जिसकी पारदर्शिता पूर्वक जांच की जाए और जो अपात्र हैं उनको दी गई प्रथम किस्त की रिकवरी करायी जाये। इस मौके पर देशराज, रमेश कुमार ,कमलेश कुमार, हरीश चंद्र, राजू, राजेश, जागेश्वर प्रसाद, रामनरेश, श्यामलाल, जग्गो, निर्मला, सावित्री देवी, माया, देवनारायण आदि भाकियू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि जांच के लिए गठित टीम से सम्बन्धित पत्र भाकियू को रिसीब कराने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार को दिया गया था किन्तु उनके द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि उन्हे पत्र मिल गया होता तो वे धरने पर नहीं बैठते।