विकासखंड डीह मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई 33 जोड़ों ने लिया फेरा
रिपोर्ट:- निशांत सिंह
डीह रायबरेली:– मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ ने गरीब माता-पिता की बेटियों की शादी का जिम्मा अपनी सरकार पर डाल दिया है ।
मंगलवार को विकासखंड डीह में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 33 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया विदाई के समय बेटियों के मां बाप ने भावुक होकर विदाई दी। जिसको लेकर आज सुबह से ही विकास खंड डीह प्रांगण में मंगल गीतों के साथ ब्लॉक के चारों तरफ गुंजायमान हो रहा था। सज सवर के बैठी बधूए अपने होने वाले पति के इंतजार में वरमाला लिए बैठी रही। जैसे ही दूल्हे राजा प्रांगण में पहुंचे गायत्री मंत्रोचार के जरिए विवाह कराना पंडितों ने शुरू कर दिया काफी समय तक मंत्र उच्चारण वैदिक रीति-रिवाजों के साथ चलता रहा।
अब बारी आई वरमाला की सभी जोड़ों ने एक साथ एक दूसरे को वरमाला पहना कर वैवाहिक जीवन के साथ एक दूसरे के लिए संपूर्ण जिंदगी सुख दुख में एक साथ रहने की वचनबद्धता दोहराई वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक विक्रम सिंह बीडीओ जितेंद्र प्रताप सिंह मंडल महामंत्री राजकुमार द्विवेदी रंजीत सिंह प्रधानसंघ अध्यक्ष फूलचंद गुप्ता के साथ बहुत से क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।











