आगामी होली पर्व के दृष्टिगत से एसडीएम व सी ओ सलोन की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
रिपोर्ट:- निशांत सिंह
डीह रायबरेली:-आगामी होली पर्व के अवसर पर जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढृ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में आज दिनाँक 28 फरवरी 2023 को एसडीएम सलोन सालिंकराम द्वारा थाना डीह पर थानाक्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग गयी । शासन के निर्देशों के अनुपालन में होली पर्व को सद्भावपूर्वक मनाने की अपील करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर डीह ब्लॉक के ग्राम प्रधान मनोज साहू ,दशरथ यादव, रंजीत यादव , नागेंद्र शुक्ला, फूलचंद अग्रहरी , स्वामी दीन मौर्य, अब्दुल वाहिद खां , संतलाल , अशोक यादव ,अरविंद तिवारी तथा मौलाना डॉक्टर मोहम्मद वकील खां जमाल अख्तर, मोहम्मद अंसारी, यूनुस खां तथा ब्लॉक के प्रधान गण व प्रतिष्टित गण मान्य अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।











