अग्नि पीड़ित के घर कांग्रेसियों ने पहुंचाई संसद द्वारा भेजी गई राहत किट
शिवगढ़,रायबरेली। सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा के निर्देश पर अग्नि पीड़ित के घर पहुंचे कांग्रेसियों ने पीड़ित परिवार को सांसद द्वारा भेजी गई राहत सामग्री देकर मदद पीड़ित परिवार की मदद की। गौरतलब हो कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती के रहने वाले रामकरन विश्वकर्मा के आशियाने में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से उनकी समूल गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी।
जिसकी जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा के माध्यम से अवगत होने पर रायबरेली सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा ने सासद सोनिया गांधी की ओर से पीड़ित परिवार के घर राहत सामग्री भेजी।
सांसद प्रतिनिधि के निर्देश पर पीड़ित रामकरन के घर पहुंचे ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मिश्रा, गिरिजेश श्रीवास्तव, बृजेन्द्र द्विवेदी, रामकुमार सैनी रशीद खान, मो. हबाब, मन्ना कुरेशी लल्लन, रामलखन सहित लोगों ने अग्नि पीड़ित रामकरन विश्वकर्मा को सांसद द्वारा भेजी गई राशन सामग्री, कपड़े बर्तन इत्यादि सामग्री देकर पीड़ित परिवार की मदद की।
गौरव मिश्रा ने कहा कि उनकी नेता सांसद सोनिया गांधी हमेशा जनपद वासियों के सुख- दुख में साथ खड़ी रहती हैं। जो हमेशा जनपद के विकास को लेकर चिंतित रहती हैं। रायबरेली में एम्स, रेल कोच कारखाना, विशाखा फैक्ट्री, शिवगढ़ केंद्रीय विद्यालय आदि सब कांग्रेस की देन है। 2014 से केंद्र में और 2017 से राज्य में बीजेपी सरकार है किंतु बीजेपी ने रायबरेली के विकास के लिए बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ विकास का डंका पीटती रहती है।











