विवेक बनाये गये शिक्षक संघ के ज़िला उपाध्यक्ष
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : जनपद के प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा ज़िले की नई कमेटी का गठन करते हुए क़स्बा हैदरगढ़ निवासी डा० विवेक कुमार गुप्ता का ज़िला उपाध्यक्ष पद पर पुनः चयन किया गया ।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय द्वारा नई कमेटी के पदाधिकारियों का ज़िला पंचायत बाराबंकी स्थित कार्यालय में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और शिक्षक एवं शिक्षा के हित में कार्य करने की बात कही।
विदित हो की शिक्षक विवेक कुमार गुप्ता कई सालो से शिक्षकों के हित में काम करते रहे है और शिक्षकों के उत्पीड़न के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते रहे है। विवेक कुमार गुप्ता का कहना है की पहले भी शिक्षक हित में काम किया है और काम करते रहेगे। संगठन का भरोसा क़ायम रहेगा और विभागीय भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद की जाएगी।
शिक्षकों से अपील करते हुए कहा की संगठन और नेतृत्व पर भरोसा रखते हुए अपना सहयोग देते रहे सभी के सहयोग से सफ़लता ज़रूर मिलेगी। इस मौक़े पर मनोज कुमार सिंह, दिलीप तिवारी, ख़ालिद अंसारी, शिक्षक नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।











