समाधान दिवस में आए 13 मामलों में मौके पर नहीं हो सका किसी का निस्तारण
रायबरेली। शिवगढ़ थाना परिसर में नायब तहसीलदार ऋतुराज नागर की अध्यक्षता में समाधान सम्पन्न हुआ। समाधान दिवस में आए कुल 13 मामलों में मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। गौरतलब है कि शनिवार को शिवगढ़ थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित 11 और पुलिस से संबंधित 2 मामलों को मिलाकर कुल 13 मामले आए किंतु मौके पर किसी का भी निस्तारण नहीं हो सका। शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीमें गठित कर दी गई है।
थानाध्यक्ष अरुणेश गुप्ता ने बताया कि समाधान दिवस में कुल 13 मामले आए थे। शिकायतों के निस्तारण के लिए नायब तहसीलदार द्वारा टीमें गठित की गई हैं। इस मौके पर हल्का लेखपाल हर्षवर्धन सिंह, तुषार कुमार, अभिषेक पटेल, रमेश पटेल अवनीश कुमार, महेंद्र सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










