अज्ञात कारणों से लगी आग, गृहस्थी और दुकान में रखा सामान जलकर खाक
रायबरेली। शनिवार को सायंकाल शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत गूढ़ा में तेज प्रकाश के पुआल के रखे बंगले और लकड़ी की रखी गुमटी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई,जिससे अफरा तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।किन्तु जब तक आग पर काबू पाया जाता सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।
पीड़ित तेज प्रकाश ने बताया कि बंगले में रखी गृहस्थी और दुकान में रखा सारा सामान जल गया है। हालांकि ईश्वर का सौभाग्य था कि किसी प्रकार की जगह नहीं हुई सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने हुए नुकसान का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










