रायबरेली: रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मना वार्षिकोत्सव 

बगहा,सलोन।25 फरवरी 2023, शनिवार।न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल,बगहा,सलोन रायबरेली में आज सत्र 2022-23 का वार्षिकोत्सव समारोह अनेक सांस्कृतिक आयोजनों के साथ संपन्न हुआ। प्री-प्राइमरी के नन्हें मुन्नों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रमों के उपरांत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आरंभ हुआ, जिसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किए गए।

बच्चों को पुरस्कृत करते हुए आज के मुख्य अतिथि एवं ‘न्यू स्टैंडर्ड ग्रुप् आफ इंस्टीट्यूट’ के प्रबंध निदेशक डॉ l शशिकांत शर्मा  ने विद्यालयों को जेल बच्चों के चहुंमुखी विकास का केंद्र बताते हुए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि बालकों में शुरू से ही रचनात्मक बोध उनके जीवन में सफलता के अनेक आयाम खोलता है इसलिए विद्यालय का विशेष दायित्व बनता है, कि वे बच्चों की प्रतिभा को निखारने वाले ऐसे आयोजनों को प्रमुखता दें।

आज की आकर्षक प्रस्तुतियों के लिए उन्होंने प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए इनकी मार्गदर्शिका शिक्षिकाओं- फातिमा सुल्ताना,गुंजा वर्मा,रेखा सिंह, दीप्ति अवस्थी,नेहा शुक्ला और अपर्णा मिश्रा और कला एवं संगीत विभाग से विभा में पाठक , अंकिता सिंह, रत्नेश और मोहम्मद ताज को ऐसे ही प्रयास करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया और अभिभावकों के सहयोग की सराहना की।

आज के समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं आज के मुख्य अतिथि डॉ  शशिकांत शर्मा एवं प्रधानाचार्या  कामाक्षा सिंह द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन के साथ हुआ।

विशिष्ट अतिथि के रूप न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल त्रिपुला, रायबरेली के प्रधानाचार्य  शिवलखन प्रजापति एवं उप प्रधानाचार्या एन. एस. पी. एस. सलेथू की गौरवमयी उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथियों के स्वागत अभिनन्दन के क्रम में विशेष अतिथि के रूप में पधारे हुए पूर्व क्षेत्र प्रमुख कुंवर आजाद सिंह को विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ शशिकांत शर्मा  के द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आए हुए अभिभावकों का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्या जी ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता दोहराते हुए इस महत्वपूर्ण कार्य में अभिभावकों की भागीदारी को आवश्यक बताया। उन्होंने बच्चों के लिए एक स्वस्थ शैक्षणिक परिवेश निर्मित करने की जरूरत बताई और इसके लिए अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा की।

अपने वक्तव्य का समापन करते हुए उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों व कर्मचारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और विद्यार्थियों के मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए सभी को आगामी 8 मार्च 2023 को होली के त्योहार की अग्रिम शुभकामना देते हुए समारोह के समापन की घोषणा की। श्वेता मिश्रा और सौम्या गुप्ता ने पूरे कार्यक्रम को अपने संचालन से ऊंचाई प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *