प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा पत्रकार से अभद्रता के मामले में संगठन में रोष बीएसए को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट – निशांत सिंह 

रायबरेली न्यूज़ : यूपी के रायबरेली में बीती 16 फरवरी को कवरेज के दौरान पत्रकार से प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अभद्रता के मामले को लेकर पत्रकार संगठन में भारी आक्रोश देखने को मिला है आज सोमवार को पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष दुर्गेश अवस्थी की अगुवाई में लगभग डेढ़ दर्जन की संख्या में पत्रकारों ने सामूहिक रुप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा दबंग प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ तत्काल प्रभावी कार्यवाही की मांग की है वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि दबंग प्रभारी प्रधानाध्यापक पर कार्यवाही को लेकर जरा भी लापरवाही बढ़ती गई तो प्रदेश स्तर पर भी आंदोलन किया जाएगा पत्रकार उत्पीड़न किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगा।

दरअसल बीती 16 फरवरी को जिले के सलोन ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय मटका में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक विवेक शुक्ला द्वारा नौनिहालों से ईटों को उठवाकर बाल मजदूरी करवाई जा रही थी यह नजारा देख रास्ते से गुजर रहे सूरज नाम के पत्रकार ने कैमरे में जैसे ही कैद किया वैसे ही प्रभारी प्रधानाध्यापक ने पत्रकार के हाथ से मोबाइल छीन कर अभद्रता का डाली जिसके बाद पत्रकार संगठन ने थाने में तहरीर देने के बाद राज्य मंत्री व डीएम को ज्ञापन सौंपा था जिस पर अब तक कार्यवाही ना होने से नाराज पत्रकार समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों की अगुवाई में बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह को सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपकर प्रभावी कार्रवाई की मांग की है वहीं बीएसए ने जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *