बाराबंकी में दलितों का सवर्णों पर कहर

रिपोर्ट मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : सवर्णों पर दबंग दलितों का कहर इस कदर हावी है कि पहले करते हैं सवर्ण मासूम बच्चों से लूट बाद में एक्सीडेंट की घटना को देते हैं नया रुप, फिर सवर्णों पर दर्ज करवातें है एस सी एस टी के तहत मुकदमा।

आपको बता दें कि बाराबंकी के थाना लोनी कटरा क्षेत्र के गांव फतेपुर जमरवां में 17 जनवरी की रात में भाकियू अरा0 के वरिष्ठ प्रदेश सचिव दिलीप सिंह चौहान के बेटे अंकुल सिंह को निमंत्रण से लौटते समय दबंग दलितों कृष्न कुमार पुत्र छोटेलाल, दीपू पुत्र कृष्न कुमार, राजेश जायसवाल पुत्र वैजनाथ, हरिओम शुक्ला पुत्र अज्ञात,शौरभ सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह सभी लोगों ने एक राय होकर अंकुर सिंह की जमकर पिटाई कर दी, यह सब चुनावी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान सौरभ सिंह के इशारे पर किया जा रहा है।

घटना से कुछ ही समय बाद दबंगों ने पीड़ित के घर चढ़ाई कर दी और ईंट पत्थरों से घर पर हमला कर दिया तथा तोड़ फोड़ करने लगे, पुलिस की सूचना की भनक लगते ही सभी दबंग भाग खड़े हुए, दूसरे दिन 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर गांव के मंदिर पर मेला लगा हुआ था, दो मासूम बच्चे सचिन मंदिर पर सुन्दर काण्ड हेतु घर से रामचरितमानस की पुस्तक लेने गये थे,रास्ते में मारने की नीयत से दबंगों ने बाइक को रोकने का प्रयास किया जिसके चलते भागने पर बाइक सवार दोनों मौके पर गिर पड़े बाइक गिरने से एक महिला भी चोटिल हो गई, सचिन के पास जेब में रखा 10000 रु (दस हजार रुपए) और रामचरितमानस को हीरालाल पुत्र बैजनाथ व सहजराम पुत्र बैज दोनों लोगों ने छीन लिया और बाइक को छतिग्रस्त कर दिया।

सूचना पाकर पी आर वी की पुलिस पहुंची तो घटना स्थल पर जाकर दबंगों से रामचरितमानस को वापस करवाया, सबसे बड़ी बात तो उस समय सामने आई जब दलितों की तरफ से पीड़ित पक्ष पर ही उल्टे मुकदमा दर्ज कर लिया गया, पीड़ित पक्ष की तहरीर थाने पर धूल फांक रही है, जिसको लेकर आज भाकियू अरा0 के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष संतोष सिंह, कप्तान सिंह,आदि तमाम लोग मौजूद रहे, वहीं शासन प्रशासन को आंड़े हाथों लेते हुए तहसील अध्यक्ष ने कहा कि यदि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नही किया जा रहा है तो बहुत जल्द लोनी कटरा थाना का घेराव किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *