महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को क्षेत्र के सभी मन्दिर व शिवालय पर भक्तो की भारी भीड़ 

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबंकी : जनपद के सभी मंदिरों और शिवालयों में पहुचकर सभी भक्तो ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुख समृध्दि खुशहाली की कामना की गयी ।

ओम नमः शिवाय’ बम बम भोले’ के जयकारो से मन्दिर गुंजायमान रहा  । इसी कडी औसानेश्वर महादेव मंदिर और सुबेहा क्षेत्र के अन्तर्गत कैथी मुस्तफाबाद मे स्थित महाकालेश्वर धाम पर भी हजारों भक्तो की भीड़ उमड पड़ी ।विभिन्न गाँव से पहुचे हजारो शिव भक्तो ने मन्दिर पर जलाअभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से सुख समृध्दि खुशहाली की कामना की ।सुबह चार बजे से ही मन्दिर पर शिव भक्तो का पहुचना शुरू हो गया देर शाम तक अनावरत चलता रहा लाईन मे लगकर क्रम वार सभी भक्तो ने मन्दिर पर जलाअभिषेक किया इस दौरान लोगो ने मन्दिर पर गेहू की बाली ,बैर ,बेल पत्र,जैसे विभिन्न प्रकार की सामग्री चढ़ाकर विधिवत पूजा अर्चना की ।

इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ के परम भक्त किन्नर मौसम दीक्षित के सौजन्य से मन्दिर परिसर मे विशाल भंडारे का आयोजन  कर भक्तो को प्रसाद वितरित किया इस दौरान मन्दिर पर आने वाले हजारों शिव भक्तो ने पहले मन्दिर पर जलाअभिषेक किया इसके बाद प्रसाद ग्रहण किया ।वही इसी दौरान मेला का आयोजन भी किया गया जिसमे अभिभावक के साथ पहुचे बच्चो ने जलअभिषेक कर मेले मे मौजूद विभिन्न प्रकार के व्यंजन खा कर मेले का आनन्द लिया ।पूर्व प्रधान कमलेश कुशमेश , रमजीत कुमार, केतार रावत सहित कमेटी के अन्य सदस्य व्यवस्था की देखरेख मे लगे हुए थे ।इस दौरान मेला मे सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा जलाअभिषेक के दौरान शिव भक्तो को किसी पर की कोई दिक्कत न हो पुलिस की पैनी नजर बनी रही ।

मेले मे आने वाली सभी व्यक्तियो की निगरानी करती हुई दिखी । प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर पूरे दल बल के साथ मेले मे मुस्तैद रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। इस मौके पर एस आई लाल जी यादव , सुभाष यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *