वैद्य एस.एल.शास्त्री ने 51 गरीबों, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

  • 25 वर्षों से मकर संक्रांति के दिन कंबल दान करते चले आ रहे हैं वैद्य गुरु एस.एल.शास्त्री

 

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के मठ गोसाईं मजरे दहिगवां स्थित मठ में गत वर्षो की भांति मकर संक्रांति के पावन अवसर मठ के गुरु वैद्य एस.एल.शास्त्री द्वारा क्षेत्र के 51 गरीब, असहाय, वृद्धों, दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को कंबल बांटे गये, कंबल पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।

वैद्य एस.एल.शास्त्री ने बताया कि वे पिछले 25 वर्षों से मकर संक्रांति के दिन गरीबों एवं जरूरतमंदों को ठण्ड में राहत पहुंचाने के लिए कंबल दान करते चले आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस दिन भगवान सूर्य दक्षिणायण से उत्तरायण के लिए प्रस्थान करते हैं। मान्यता है कि इस दिन ध्यान स्नान कर दान करने से देवता प्रसन्न होते हैं। उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार हर शनिवार को चावल और काले उर्द की खिचड़ी बनाकर खानी चाहिए। वहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से खिचड़ी के सेवन से पाचन क्रिया सही रहती हैं।

हमेशा स्वस्थ्य रखने के लिए हर कोई खिचड़ी का सेवन करें, खिचड़ी की महत्ता समझे इसलिए गरीबों को खिचड़ी दान दान की जाती है, ताकि वे भी इसकी उपयोगिता समझ सके। उन्होंने बताया कि खिचड़ी को समरसता भोज भी माना गया है इसीलिए मकर संक्रांति के दिन जगह – जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर वैद्य कुमार,वैद्य राजकुमार के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *