डीएम के निर्देश पर जन समस्याओं का नियमित रूप से कराया जा रहा है निस्तारण
रायबरेली 13 जनवरी, 2023 : जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा है कि आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, ब्लाक दिवस एवं ग्राम चौपाल आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से है। जिनमें किसी भी प्रकार की शिथिलता लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी के निर्देशो के अनुपालन में सम्पूर्ण समाधान दिवस, आईजीआरएस, जनसुवाई आदि कार्यक्रमों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का नियमानुसार निस्तारण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।
जिसके क्रम में श्रीमती सूरसती निवासी पूरे कुशिया द्वारा पुश्तैनी पेड़ों के बटवारे से सम्बन्धित शिकायत व आरोप आवेदिका द्वारा अंकित कराये गये। आवेदिका द्वारा संबंधित विभाग को शिकायत से अवगत कराया गया। संबंधित पक्षों को बुलाकर शांतिपूर्वक तरीके से द्य आपसी सहमति के आधार पर निराकरण का प्रयत्न किया गया। विवाद को सौहार्दपूर्ण तरीके से हल किया गया। अंततः आवेदिका द्वारा किये गये बयानों के आधार पर किसी अन्य कार्यवाही की आवश्यकता को निरस्त किया गया। इस प्रकार प्रार्थी की समस्या का संतोषजनक निस्तारण किया गया।
सुशीला निवासी पंचायत बषाढ़ तहसील सदर द्वारा जनसुनवाई में अन्त्योदय राशन कार्ड बनवाने सम्बन्धी शिकायत की गयी। प्रार्थिनी का नाम राशन कार्ड में सम्मिलित न होने के कारण जनकल्याणकारी योजना का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा था। उक्त प्रकरण में सम्बन्धित विभाग द्वारा समयबद्ध जांच की गयी। जांचोपरांत प्रार्थिनी के नाम से अन्त्योदय राशन कार्ड बना दिया गया। प्रशासन द्वारा प्रकरण का त्वरित संज्ञान तथा प्रभावी कार्यवाही की गयी एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक कार्यान्वयन सुनिश्चित किया गया।
अन्तू अवस्थी निवासी टाण्डा तहसील सदर द्वारा पैमाइश सम्बन्धी शिकायत के निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। प्रशासन द्वारा समस्या निराकरण हेतु विस्तृत स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच की गयी। जांच के आधार पर उभय पक्षों की उपस्थिति में सहमति के आधार पर पैमाइश करके निशान लगवा दिए गये। भूमि सम्बन्धी समस्या का शांतिपूर्वक व संतोषजनक निराकरण किया गया।
आलोक तिवारी निवासी ग्राम सर्वाेदयनगर तहसील लालगंज द्वारा जनता दर्शन में आर० ओ० प्लांट लगवाने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी की उपस्थिति में मौके पर जांच की गयी। शिकायत का प्रभावी निस्तारण किया गया तथा एक आर० ओ० प्लांट मलिन बस्ती में लगवाया गया। प्रकरण का न्यायोचित संज्ञान तथा समयबद्ध प्रभावी कार्यवाही से जनसामान्य में प्रशासन के प्रति विश्वास को बल मिला।
शिव बहादुर निवासी पूरे कालिकन तहसील लालगंज द्वारा चकमार्ग के सीमांकन सम्बन्धी समस्या के निराकरण का अनुरोध किया गया। प्रार्थी की अपेक्षानुसार एवं सुसंगत नियमों के अधीन चकमार्गाे का सीमांकन कराया गया तथा प्रकरण से सम्बन्धित भूमि को द्य अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण से मुक्त होना सुनिश्चित किया गया। अभिलेखीय जांच व समयबद्ध प्रभावी कार्यवाही से प्रकरण का समुचित समाधान किया गया।