किसान की फसल को दर्जनों छुट्टा मवेशी बना रहे हैं अपनी खुराक

  • विकास खंड छतोह क्षेत्र के दर्जनों गांवों में दर्जनों फैले आवारा मवेशी जिम्मेदार कर रहे अनदेखी

रिपोर्ट:- निशांत सिंह

नसीराबाद रायबरेली/बिकास खंड छतोह के दर्जनों गांवों में छुट्टा मवेशी किसानों की फसल को अपना खुराक बना रहे हैं और प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी के लिए तरह-तरह की योजना लागू करती है परन्तु कोई योजना धरातल पर न उतरकर केवल कागजों में ही सिमटकर रह गई है फिर भी हमारा किसान अपनी फसलों को मेहनत कर फसल को उपजाऊ कर उगाता है जिससे दाना निकलता है।

जिसे हमारे पूर्वजों ने अन्य का दर्जा दिया है और उसी अन्य से हम सभी का पेट भरता है जिससे आज हम और आप जीवित हैं परंतु क्षेत्र में फैले दर्जनों आवारा मवेशी किसानों की फसलों को अपनी खुराक बना कर किसान को परेशान कर रहे हैं।

जिससे किसानों की फसल दोगनी के बजाय आधे पर भी पहुंचना मुश्किल हो रहा है जबकि क्षेत्र में फैले आवारा मवेशी की बात करें तो प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम प्रधान सचिव व ब्लाक अधिकारियों समेत क्षेत्रीय लेखपाल को सख्त हिदायत दी गई है कि क्षेत्र में फैले आवारा सभी मवेशी को तत्काल प्रभाव से गौशालाओं में कैद करवाया जाए पर सवाल यह है कि जब प्रदेश की योगी सरकार के आदेश पर भी जिले के अधिकारी मौन है तो फिर सवाल किससे किया जाए कि आखिर क्षेत्र में फैले आवारा मवेशी किसानों की फसलों को अपनी खुराक क्यों बना रहा है ।

जिम्मेदार कौन सवाल बहुत है पर जवाब देने वाला सामने कोई नहीं क्योंकि साहब हम तो किसान हैं झोपड़ में रहकर मरते हैं और मरते रहेंगे परंतु सुनने वाला कोई नहीं क्योंकि हम तो किसान है वही मामले में विकास खंड अधिकारी एके तिवारी से बात की गई तो बताया कि सरकार के निर्देशों पर काम किया जा रहा है आवारा मवेशी को गौशाला भेजवाया गया है जो बचे हैं उन्हें भी भेजवाने का काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *