विवेकानंद जयंती पर 21 संघर्षशील युवाओं को सम्मानित किया गया
- सही मार्गदर्शन से युवा करें बेहतर राष्ट्र का निर्माण: अरविंद श्रीवास्तव
रायबरेली : शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल परिसर में स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर युवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
स्वामी विवेकानंद युवा विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं ट्रस्ट के संरक्षक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने उपस्थित युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं में अपार ऊर्जा का भंडार होता है, जिसका उपयोग युवाओं को सत्कर्म में करना चाहिए, उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन मिले तो बेहतर और विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सकता है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरजीत कश्यप ने जिले के संघर्षशील, शिक्षा एवं समाज सेवा में कार्य कर रहे 21 युवाओं को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर राइजिंग चाइल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने कहा कि युवा लक्षहीन, भ्रमित और दिशा हीन होते हैं, जिनको यदि सही समय पर योग्य और विशेषज्ञ से मार्गदर्शन मिले तो वह राष्ट्र का गौरव बन सकते हैं।
सम्मान प्राप्त करने वालों में नैतिक श्रीवास्तव, सिमरन कौर, अर्पित यादव, खुशी सिंह, अंजलि विश्वकर्मा, शिवम कसौंधन, शिवांशु पटेल, वैभव श्रीवास्तव, चित्रांशु निगम, आस्था श्रीवास्तव, रामबाबू, विनय सिंह, सौभाग्य जायसवाल, आकांक्षा सिंह अनुभा, राज बहादुर कश्यप, आकांक्षा शुक्ला, प्रियंका अवस्थी, अभिमन्यु सिंह चौहान प्रमुख रहे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए रामाकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं एफएम रेडियो उद्घोषिका आकांक्षा सिंह अनुभा ने कहा कि युवा वर्ग को सही दिशा मिले तो युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। इस अवसर पर जेपीएस इंटर कालेज के प्रबन्धक अजीत श्रीवास्तव, समाजसेवी रमेश सिंह, सभासद चंद्र लोचन श्रीवास्तव विशेष रुप से उपस्थित रहे।