बसन्त पंचमी को होगा बड़े बाबा के मेले का आयोजन

  • मेले के दूसरे दिन आयोजित किया जाएगा विशाल भण्डारा

शिवगढ़,रायबरेली। गत वर्षो की भांति क्षेत्र के भवानीगढ़ – सूरजपुर सम्पर्क पर जयचन्दपुर मजरे बैंती स्थित बड़े बाबा के प्राचीन कालीन मंदिर में बड़े बाबा के मेले का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब हो कि जयचंदपुर स्थित बड़े बाबा के मंदिर में सैकड़ों वर्षो से बसन्त पंचमी को बड़े बाबा के मेले का आयोजन होता चला आ रहा है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मेला कमेटी के सदस्य रामचंद्र ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। हर साल की तरह मेले के दूसरे दिन विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। रामचंद्र ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बसंत पंचमी के 1 दिन पहले रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया जाएगा। जिसके समापन पर बसंत पंचमी को मेले का शुभारम्भ होगा। उन्होंने बताया कि मेले का आयोजन ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं के सामूहिक सहयोग से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *