बेड़ारु में जिला पंचायत निधि से बनाए गए मानक विहीन नाले की जांच की मांग

  • जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी जिलाध्यक्ष रंजना चौधरी से करेंगी ठेकेदार की शिकायत

रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेड़ारु में पीली ईंटों और घटिया सामग्री का प्रयोग करके बनाए गए नाले को लेकर ग्रामीणों में गहरा और रोष व्याप्त है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने जांच कराने की मांग की है। गांव के अंकित वर्मा, अमर सिंह राठौर, राजबहादुर, शंकर सहित ग्रामीणों का कहना है कि पीली ईंटो और घटिया सामग्री का प्रयोग करके पंकज की दुकान से साधन सहकारी समिति के सामने स्थित तालाब तक 70 मीटर लम्बे नाले का निर्माण किया गया है।

जिस समय घटिया सामग्री से नाले का निर्माण किया जा रहा था उन्होंने विरोध किया था किंतु ठेकेदार ने मनमानी करते हुए ताबड़तोड़ काम कराते हुए नाले में प्लास्टर कराकर पीली ईंटों को ढक दिया है, ताकि भ्रष्टाचार को छिपाया जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि जांच कराकर आपस में बंदरबांट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।

जनता की नाराजगी देखते हुए जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी ने कहा कि बेड़ारु में जल निकास की बड़ी समस्या थी। जिसे दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने पक्के नाले का प्रस्ताव कराया था। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्य की कोई निधि नहीं होती हैं काम जिला पंचायत अध्यक्ष निधि से हुआ है। इससे पहले उनके क्षेत्र में जिला पंचायत निधि से जितने भी काम हुए हैं सभी गुणवत्तापूर्ण हुए हैं।

चाहे वह रामपुर खास में ओपन जिम का काम रहा हो या बैंती बाजार में इंटरलॉकिंग, शिवगढ़ बस स्टॉप पर यात्रियों के बैठने के लिए टीन सेड, रामपुर खास में ओपन जिम, भवानीगढ़ चौराहे से शिगगढ़ थाने तक पक्के नाले का निर्माण, निधान खेड़ा में किए जा रहे नाले का निर्माण सभी गुणवत्तापूर्ण कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि नाले का निर्माण किसी बाहरी ठेकेदार द्वारा कराया गया है जिसकी शिकायत वे जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी से करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *