सरकारी अलाव न जलने से ग्रामीणों में रोष
- ग्रामीण एवं शिवगढ़ नगर पंचायत वासी कूड़ा कचरा जलाकर कर रहे ठंड से बचाव का प्रयास
शिवगढ़,रायबरेली। दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह से लगातार गलन भरी हांड़ कपाती ठण्ड पड़ रही है। किंतु लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए अभी तक तहसील प्रशासन आगे नहीं आया है। लोग ठण्ड से बचाव के लिए कूड़ा,कचरा और पन्नियां जलाकर ठण्ड से बचाव का प्रयास कर रहे हैं।

43 ग्राम पंचायत वाले शिवगढ़ क्षेत्र में सिर्फ तीन जगह सरकारी अलाव जलवाने के आदेश दिए गए हैं। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में तहसील प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।
क्षेत्र का भवानीगढ़ चौराहा,शिवगढ़ कस्बा, गूढ़ा, बैंती बाजार, तकिया चौराहा, ओसाह, रानीखेड़ा, गुमावां लाही बॉर्डर, ब्लाक परिसर,सरकारी अस्पताल, बेड़ारु, बहुदाखुर्द चौराहा आदि स्थानों पर दिनभर ग्रहकों एवं क्षेत्रीय लोगों का आवागमन रहता है किन्तु विडम्बना है कि तहसील प्रशासन द्वारा क्षेत्र में सिर्फ तीन जगह सरकारी अलाव जलवाने के आदेश दिए गए हैं। वहीं पिछले दिनों तहसील प्रशासन द्वारा बांटे गये कंबल ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुए।
शिवगढ़ नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि शिवगढ़ नगर पंचायत में कोई ऐसी मद नहीं आई जिससे अलाव जलवाया जा सके। हल्का लेखपाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि शिवगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने और भवानीगढ़ चौराहे पर अलाव जलवाने का आदेश मिला है। वहीं ग्राम पंचायत बैंती के लेखपाल रामसमुझ रावत ने बताया बैंती में एक अलाव जलवाया गया है।
इस बाबत जब नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता से बात की गई तो उन्होने बताया कि क्षेत्र में शिवगढ़, गूढ़ा और बैंती में अलाव जलवाने के लिए आदेश दिया गया है। जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी ने शिवगढ़ नगर पंचायत के सभी वार्डों एवं क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में अलाव जलवाने की मांग की है।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










