रेलयात्री गर्मी में यात्रा करने को मजबूर रेलवे स्टेशन में सुविधा न के बराबर
रायबरेली । अप्रैल के महीने में काफी गर्मी पड़ रही है। इसको देखते हुए यात्रा में भी इजाफा हो रहा है, रेलवे स्टेशन पर भी यात्री का प्रतिदिन जमावड़ा लग रहा है, लेकिन रेलवे स्टेशन में सुविधा न होने के कारण यात्रा में आम यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री इस गर्मी में सूरज की तपन के बीच गाड़ी का इंतजार करने को मजबूर है।
रेलवे स्टेशन प्रशासन के द्वारा यात्रियों की समस्या को संज्ञान में न लेने के कारण पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी नही प्राप्त हो पा रही है।
रेलवे स्टेशन पर 29 ट्रेन प्रतिदिन आ रही है। ज्यादातर ट्रेन लखनऊ रुट से आती है। इनका ठहराव ज्यादातर 2- 3 प्लेटफार्म पर होता है।प्लेटफार्म नंबर एक पर तो टिनशेड है, लेकिन प्लेटफार्म दो- तीन से टिनशेड नदारद है इस कारण यात्रियों को धूप में ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है, सबसे ज्यादा परेशान प्लेटफार्म नंबर तीन के यात्री होते है,जिनको स्टेशन से बाहर आना होता है।
रेलवे स्टेशन पर लगी पानी की टोटियों से निकलने वाला गर्म पानी भी लोगो की परेशानी बढ़ा रहा है।रेलवे स्टेशन अधीक्षक के अनुसार सभी नल में शीतल पेय जल उपलब्ध है, पेयजल में जो दिक्कत थी दूर कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सभी समस्या रेल अधिकारियों के संज्ञान में है लेकिन वो ध्यान नहीं देते।