COVID-19 कोरोना के कहर से कापा नोएडा, 1 सप्ताह के भीतर 44 बच्चे कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्य विभाग परेशान,
Lucknow News : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिससे स्वास्थ्य विभाग काफी परेशान है ताजा मामला गौतम बुद्ध नगर का है वहां के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार बीते 1 सप्ताह में लगभग 44 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें लगभग आधे 18 साल से कम उम्र के हैं 18 साल के कम उम्र के बच्चों में कोरोना पॉजिटिव होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
167 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या
मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुध नगर के अनुसार नोएडा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 167 हो गई है जिसमें 18 बच्चे शामिल हैं जिनका होम क्वारंटाइन आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है स्थित नियंत्रण में है लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत सभी लोगों को है।
कोरोना की चपेट में आए 5 स्कूल
नोएडा में 5 स्कूल करुणा के चपेट में आ चुके हैं जिन्हें आप लाइन पढ़ाई बंद करा कर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करा दी गई है पिछले 24 घंटे में 13 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं अब तक 98787 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 98176 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं प्रशासन ने सभी सार्वजनिक स्थानों बाजारों आदि जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।
68 सैम्पल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे गए
सीएमओ गौतम बुध नगर के अनुसार लगभग 70 सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग दिल्ली स्थित जीनोम सिक्वेसिंग इंस्टिट्यूट आप जिनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी में भेजे गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा के अनुसार सैंपल की रिपोर्ट अगले 48 घंटे में प्राप्त हो जाएगी जिसके बाद ही किस व्यक्ति को कौन से वैरीअंट का कोरोनावायरस लग जाएगा जिन स्कूलों में कोरोना पॉजिटिव के केस मिले हैं। उन स्कूलों को पूरी तरीके से सैनिटाइज कराया जा रहा है एवं सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि शासन के द्वारा बनाई हुई गाइडलाइन का 100% पालन सुनिश्चित करें।