देश के एकीकरण का श्रेय लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को जाता है :आकाश पटेल
Raebareli: अपना दल एस जनपद रायबरेली मे सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि जिला सचिव आकाश पटेल के नेतृत्व में ग्राम सभा जलालपुर में श्रद्धांजलि सभा करके मनाई गई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद रायबरेली के जिला सचिव युवा नेता आकाश पटेल ने लौह पुरुष को याद करते हुए कहां की भारत देश अंग्रेजों की गुलामी से तो आजाद हो गया था परंतु उसके 70% भाग पर राजा महाराजाओं का शासन था जिनको भारत सरकार में विलय कराना उस समय की देशकाल परिस्थितियों के अनुसार कठिन कार्य था और इस दुर्गम कार्य को हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बगैर किसी खून खरावे के करके दिखा दिया हैदराबाद की जूनागढ़ रियासत को छोड़कर कहीं पर कोई भी संघर्ष नहीं करना पड़ा।
आज देश के एकीकरण का श्रेय लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को जाता है हम सब उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर अपना दल एस के माध्यम से देश सेवा में अपना योगदान कर रहे हैं हमारी नेता अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन अनुप्रिया पटेल सरदार पटेल के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए पार्टी का नेतृत्व कर रही हैं अतः हम सभी लोगों का दायित्व बनता है कि अपना दल एस के साथ मिल करके हमारे संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सोनेलाल पटेल के सपनों को साकार करने हेतु जनपद रायबरेली में अपना दल एस का परचम लहराए।
इस पुण्यतिथि के श्रद्धांजलि समारोह में समाज के प्रतिष्ठित लोग विजय बहादुर धीरेंद्र कुमार कुलदीप अनूप वर्मा ललित वर्मा अनुज कुमार चंदन चौधरी विवेक शुक्ला राज लाल सतीश वर्मा आदर्श कुमार राजकुमार विकास पटेल अश्वनी पटेल सुनील सहित समाज के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे ।