खम्भे नहीं रस्सियों के भरोसे है सरेनी क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था लटक रहे हाई वोल्टेज तार कर रहे मौत का इंतजार
रिपोर्ट~राहुल रावत लालगंज रायबरेली
रायबरेली : सरेनी थाना क्षेत्र के भूपगंज बाजार से बड़ी बिल्डिंग तक बीच सड़क लटक रहा तार किसी बड़ी अनहोनी की ओर इशारा कर रहा किन्तु जिम्मेदारियों को बोझ समझने वाले अधिकारियों के लिए यह कोई नयी बात नहीं है
खम्भे के बजाय रस्सियों के भरोसे लटक रहे तार विद्युत विभाग के आलाधिकारियों के काम करने की मंशा को उजागर करते साफ देखे जा सकते हैं, किन्तु कामचोरी (कर्तव्य विमुखता)का चश्मा पहने लोगों को यह जमीनी हकीकत दिखाई नहीं देती।
बड़े बकायेदारों की अब खैर नहीं से प्रकाशित खबरें भले विद्युत विभाग के सख्त रवैया अपनाये जाने को इंगित करती हों
किन्तु अमलीजामा पहना पाने में सदा से फिसड्डी रहने वाला विभाग अपने पुराने रिकॉर्ड को कायम रखने की जिद में अड़ा दिखाई देता है
विद्युत विभाग अपनी जिम्मेदारियों को लेकर कितना सजग है इस बात का प्रमाण विगत मास कनेक्शन के पहले बिजली बिल देकर वह खुद कर चुका है
बड़े बड़े बकाये दार आराम से चैन की बंशी बजा रहे और विभाग है कि उनके सामने मूक एवं बधिर बना करुणक्रन्दन कर अपनी दयनीय दशा का हाल बयां करता नजर आ रहा
निश्चित समयावधि में भुगतान कराने में असमर्थ विभाग के पास यूँ तो अपने बहाने कई है पर हकीकत यह है कि एसोआराम की जिंदगी छोड़ जमीनी स्तर पर काम करने की जद्दोजहद में पड़ कर वह अपना समय बरबाद नहीं करना चाहते क्यों की यहाँ हर किसी का चाचा विधायक , फूफा होम सेक्रेटरी और भाभी विधुत मंत्रालय की मिनिस्टर हैं |
उपभोक्ताओं को काफी समय तक बिजली बिल उपलब्ध ना हो पाना भी सही समय से भुगतान ना करने का कारण बन रहा, कहीं ना कहीं ये लापरवाही आमजनमानस को बड़े बकायेदारो की दौड़ में भी धकेल रही,
बिना मीटर रीडिंग के बिल आना जहाँ एक ओर विभाग को कलंकित कर रहा वहीं दूसरी ओर काम करने वाले अच्छे अधिकारियों की सुन्दर छवि को धूमिल कर रहा पर विभाग है कि एक्सन के ए पर काम करने को तैयार नहीं|