परिषदीय विद्यालयों के 50 बच्चे एक्स्पोजर-विजिट के लिए लखनऊ रवाना
शिवगढ़,रायबरेली। पिछले दिनों शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में आयोजित परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की गणित और विज्ञान विषय की क्विज़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में से चयनित 50 छात्र-छात्राओं को एक्स्पोजर-विजिट के तहत आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ ले जाकर उन्हे गणित,विज्ञान,आधुनिक शिक्षा, भौतिक ,शारीरिक, मानसिक ज्ञान की विस्तृत जानकारी दी गई।
गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों से चयनित छात्र- छात्राओं को विज्ञान आंचलिक केंद्र लखनऊ भ्रमण कराने के लिए ले बृहस्पतिवार को लखनऊ ले जाया गया।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत बेसिक शिक्षा परिषद के छात्रों को विज्ञान समिति भौतिक विज्ञान से रूबरू कराने के लिए विभाग की तरफ से अलग अलग तरीके के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके अन्तर्गत शिक्षा के साथ विज्ञान,आधुनिक शिक्षा, भौतिक शारीरिक, मानसिक ज्ञान को और भी ज्यादा उच्चीकृत करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
बीते दिनों शिवगढ़ ब्लाक सभागार में गणित व विज्ञान विषयों की क्विज़ प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए छात्रों में से 50 छात्रों का चयन किया गया। यह एक्स्पोज़र विजिट बच्चों को विद्यालय के ज्ञान से हटकर दुनिया के आवरण को समझने में सहायक साबित होगा । बच्चे इस एक्सपोजर का हिस्सा बनने में खासा उत्साहित नजर आए। .
इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूली ज्ञान से बाहर निकल कर बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है, जिसको लेकर बच्चे काफी उत्साहित हैं। खण्ड शिक्षाधिकारी ने बताया कि 6 टोलिया बनाई गई है, प्रत्येक टोली के मार्गदर्शन के लिए एक-एक शिक्षक को नियुक्त किया गया है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी