गुरबक्शगंज पुलिस ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व चलाया वाहन चेकिंग अभियान
रिपोर्ट- राहुल रावत
- कई दिनों से भारी पुलिस बल के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों पर कि जा रही है वाहनों की चेकिंग
- शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से गुरबक्शगंज पुलिस ने किया वाहनों की चेकिंग
गुरबक्शगंज /रायबरेली: पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक के पर्यवेक्षण में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से गुरबक्शगंज पुलिस ने गुरबक्शगंज कस्बे में भ्रमण के दौरान पुलिस ने वाहनों के लिए सघन चेकिंग अभियान भी चलाया यातायात के नियमों का पालन न करने व बीच रास्ते में खड़ी गाड़ियों के चालान काटे गए तथा बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चला रहे चालकों को सख्ती से हिदायत दी गई।
इस अवसर पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा गुरबक्शगंज कस्बा में अधिकांश मार्गो पर अतिक्रमण की वजह से वाहनों के आवागमन में काफी परेशानियों का सामना क्षेत्र वासियों को करना पड़ रहा है कोतवाली प्रभारी इंद्रपाल सिंह ने आज पुलिस बल के साथ कस्बा के गुरबक्शगंज खीरों मुख्य मार्ग पर चेकिंग की गई।
वहीं थानाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सेंगर ने बताया कि आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना तथा अपराधियों में खौफ पैदा करने के मकसद से कस्बे में रोज वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है उन्होंने कहा कि वाहनों की चेकिंग लगातार जारी रहेगी और बिना हेलमेट तीन सवारी वाले दोपहिया वाहन तथा बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।