नवरात्रि के समापन पर श्रद्धालुओं ने किया कन्या भोज का आयोजन
रिपोर्ट – अंगद राही
- घरों एवं मन्दिरों में मनाई गई रामनवमी
रायबरेली। नवरात्रि के समापन एवं राम नवमी के पावन अवसर पर समूचे महराजगंज तहसील क्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा घर-घर हवन पूजन एवं कन्या भोज आयोजित किया गया। रविवार को रामजानकी एवं शक्ति स्वरूपा माता रानी के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।
श्रद्धालुओं ने घरों के साथ ही मन्दिरों में मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन कर मुरादे मांगी। शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती में शिवगढ़ भाजपा मण्डल आईटी सेल की संयोजिका विजय लक्ष्मी रावत उर्फ आई टीनू चन्द्रा रावत व उनकी छोटी बहन राजलक्ष्मी, छाया रावत ने नवरात्रि व्रत पूरा होने पर हवन एवं कन्या भोज आयोजित कर अपने घर परिवार एवं क्षेत्र की सुख,समृद्धि शान्ति एवं खुशहाली की कामना की।
टीनू चंद्रा व शिवगढ़ भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष कमल किशोर रावत ने सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष एवं रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए सभी से आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की।