बड़ागांव में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार वितरण किया :साँसद उपेंद्र सिंह रावत
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : खेलकूद भी शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है। बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए खेल आवश्यक है। आज सरकारी विद्यालय भी प्राइवेट विद्यालयो से कम नहीं है। यहां गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए भी प्रयास किये जाते है। उक्त बातें शुक्रवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव के जमील उर रहमान किदवाई स्मारक स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार वितरित करते हुए साँसद उपेंद्र सिंह रावत ने कही
उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओ से शारीरिक एव मनमस्तिष्क का विकास होता है।
उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसद खेल स्पर्धा की शुरुआत की है जिसका मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। ताकि आगे चलकर युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान हो सके। सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में खेल महोत्सव के तहत सांसद खेल स्पर्धा के तहत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चो के बौद्धिक विकास के लिए समय समय पर खेलकूद प्रतियोगिता अति आवश्यक है हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पांडेय ने बच्चो को आशीर्वाद वचन देते हुए कहा कि आज हमारे परिषदीय विद्यालयों के बच्चे किसी कान्वेंट स्कूलो से कम नही है परिषदीय विद्यालय जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ अन्य प्रतिभाओं में निपुण हो रहे है।
खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने विजेता एव उपविजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा यह प्रतियोगिताएं खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का काम करेंगी। बच्चो को बचपन में जो सही दिशा मिलती है वही उनके जीवन का मूलमंत्र बनती है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने साँसद उपेंद्र सिंह रावत को अंगवस्त्र भेंटकर करते हुए बच्चो को आशीर्वाद वचन दिया।
इससे पूर्व परिषदीय विद्यालयों के बच्चों एव शिक्षको द्वारा संविधान के प्रति निष्ठा रखने की शपथ ली और पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्षबर बजहा, रायपुर, चिलौकी, ईचौलिया की छात्राओ द्वारा बनायीं गयी रंगोली की सराहना की गयी। प्रतियोगिता में प्राथमिक एव पूर्व माध्यमिक विद्यालय भयारा चैम्पियन रही।
प्रतिभागी बच्चो को आशीष वचन देते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि खेल प्रतियोगिता हमारे देश की सभ्यता की पहचान है। जिसको बढ़ावा देना हम सभी की जिम्मेदारी है । बच्चों के बीच छिपी प्रतिभाओ में निखार लाने के लिए प्रतियोगिताओ का आयोजन सरल माध्य्म है।
बीईओ शुक्ल ने बच्चों से पढ़ाई के साथ साथ प्रतिदिन अभ्यास करने की सलाह दी साँसद एव अधिकारियों को आश्वासन देते हुए बताया कि 31 दिसम्बर तक मसौली ब्लाक को निपुण भारत के प्रथम चरण का लक्ष्य पूर्ण करने का हम सब का प्रयास है।
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में लम्बी कूद, लम्बी दौड़, कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक, चक्का क्षेपण, रंगोली, मेहंदी, सुलेख, एकाकी, समूहगान, लोकगीत,अंताक्षरी एव पी0 टी0, विकलांग दौड़ का प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य भुल्लन वर्मा, राजकुमार सोनी, प्रधान ज्योरी संजय कुमार, रामू वर्मा संजय श्रीवास्तव, मेवालाल, सुरेश चंद्र, बलराज वर्मा ,रामपाल, , विश्वनाथ वर्मा, नरेंद्र कुमार, जमाल अहमद, जैनुलाब्दीन अंसारी, अतीक उर रहमान, एकता मिश्रा, मो0 असलम, सहित शिक्षक एव शिक्षकाए मौजूद रही।